Movies On Patriotism: स्काई फोर्स ने भरी उड़ान, बॉलीवुड की ये फिल्में दिलों में जगाती हैं देशभक्ति का जज्बा
आज सिनेमाघरों में देशभक्ति पर आधारित फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म के पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों में देशभक्ति की भावना को बखूबी दिखाया गया है, जिसमें 'बॉर्डर' से लेकर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' शामिल हैं। आइए आज आपको उस देशभक्ति भरी फिल्मों के सफर पर ले चलते हैं, जहां हर एक देशवासी गर्व महसूस करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 18:58 IST
Movies On Patriotism: स्काई फोर्स ने भरी उड़ान, बॉलीवुड की ये फिल्में दिलों में जगाती हैं देशभक्ति का जज्बा #Bollywood #National #SkyForce #Shershah #UriTheSurgicalStrike #Border #Border2 #SubahSamachar