Bollywood Actors: जब लुक्स की वजह से रिजेक्ट हो गए थे ये सुपरस्टार, लिस्ट में शाहरुख-अमिताभ तक शामिल
Bollywood Stars Reject For Looks: खूबसूरत दिखना किसने पसंद नहीं होता..आपको भी है न हां.जैसे हमें खूबसूरत दिखना पसंद होता है, उसी तरह से सभी स्टार्स को भी स्क्रीन के साथ-साथ असल जिंदगी में भी सुंदर और स्टाइलिश दिखना होता है। यह उनकी पसंद ज्यादा उनकी जरूरत होती हैक्यों क्योंकि अपने इन्हीं लुक्स के दम पर ये इस चकाचौंध भरी दुनिया में जगह बनाते हैं। हम और आप जैसे आप आम लोग सेलेब्सको देखकरउन्हीं के जैसा दिखने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, जो सितारे आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन चुके हैं, उन्हें किसी जमाने में उनके लुक्स के चलते मेकर्स ने रिजेक्ट कर दिया था। नहीं..तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से सितारे हैं, जो शुरुआती दिनों में लुक्स के कारण रिजेक्शन झेल चुके हैं.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 13:57 IST
Bollywood Actors: जब लुक्स की वजह से रिजेक्ट हो गए थे ये सुपरस्टार, लिस्ट में शाहरुख-अमिताभ तक शामिल #Bollywood #National #SubahSamachar