Republic Day 2026: 'बॉर्डर 2' समेत इन फिल्मों में दिखी सेना के शौर्य की गाथा, बलिदान की कहानी से नम हुईं आंखें
कोई भीदेश तभी गणतंत्र बना रह सकता है, जब तक उसी सीमाएं सुरक्षित हैं। इन सीमाओं काे सुरक्षित रखते हैं देश के फाैजी, जिनके बलिदान और साहस की कहानी कई फिल्मों में दिखाई गई। इसी शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर 2' दर्शकों में देशभक्ती की भावना बढ़ाने के साथ ही उन्हें इतिहास से भी रूबरू करवा रही है। इसका पहला पार्ट 'बॉर्डर' (1997) में रिलीज हुआ था। उससे पहले और उसके बाद भी बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिनमें सेना का शौर्य दिखाया गया। यहां जानिए ऐसी ही वॉर-ड्रामा फिल्मों के बारे में जिनमें रणभूमि का संघर्ष पर्दे पर दिखाया गया।26 जनवरी के मौके पर आप यह फिल्में अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2026, 01:46 IST
Republic Day 2026: 'बॉर्डर 2' समेत इन फिल्मों में दिखी सेना के शौर्य की गाथा, बलिदान की कहानी से नम हुईं आंखें #Bollywood #National #Border #Border2 #Border2Release #LocKargil #UriTheSurgicalStrike #Shershah #Ikkis #FilmsOnPatriotism #SubahSamachar
