UP: छह साल के मासूम की सांस नली में फंसा बोल्ट, एसएन के चिकित्सकों ने बचाई जान
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 6 साल के मासूम की सांस नली में फंसे बोल्ट को निकालकर जान बचाई गई। बच्चे की हालत ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है। एसएन के ईएनटी रोग विभाग की डॉ. सलोनी सिंह बघेल ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 6 बजे मधुनगर निवासी बल्लू बेटे कन्हैया को लेकर इमरजेंसी आए। बताया कि खेलते समय बच्चे ने बोल्ट निगल लिया। एक्सरे करने पर बोल्ट सांस नली के अंत तक पहुंच गया था। इससे बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। हालत बिगड़ती जा रही थी। एंडोस्कॉपी करने के लिए बच्चे को बेहोश करना जरूरी था। इसके लिए 4 घंटे तक खाली पेट होना जरूरी है। इस पर रात के 10 बजे बोल्ट निकाला। टीम में डॉ. दीपा, डॉ. लाहिरी, डॉ. अनुभव और डॉ. श्रेया रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 10:12 IST
UP: छह साल के मासूम की सांस नली में फंसा बोल्ट, एसएन के चिकित्सकों ने बचाई जान #CityStates #Agra #UttarPradesh #BreathingTube #SnMedicalCollege #Doctor #AgraNews #सांसनली #एसएनमेडिकलकॉलेज #चिकित्सक #आगरान्यूज #SubahSamachar