जन्मदिन से पहले बोमन ईरानी ने किया एलान, बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म पर शुरू किया काम

अभिनेता बोमन ईरानी जल्द ही 66 साल के होने वाले हैं। वो 2 दिसंबर को अपना 66वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। अब अपने इस जन्मदिन से पहले बोमन ईरानी ने अपनी दूसरी निर्देशित फिल्म को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस बार वो एक नए जॉनर की फिल्म का निर्देशन करने को तैयार हैं। नई फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं बोमन हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान अभिनेता ने यह स्पष्ट किया कि बतौर निर्देशक वो अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि फैमिली ड्रामा निर्देशित करने के बाद मैंने सोच-समझकर एक अलग जॉनर चुनने का फैसला किया है। सिर्फ इसलिए कि लोगों को पहली फिल्म पसंद आई, मुझे नहीं लगता कि मैं उसी जॉनर में बंधा रह सकता हूं। मैं सिनेमा की अलग दुनिया का आनंद लेना चाहता हूं। आसान नहीं है फिल्म बनाना बतौर निर्देशक अपने नए सफर को लेकर बोमन ईरानी का कहना है कि जिंदगी कभी भी फूलों की सेज नहीं होती। आप कठिनाइयों से बच नहीं सकते। फिल्म बनाना आसान नहीं है। जब आप लिखना शुरू करते हैं, तब से लेकर पैसा लगाने के लिए किसी को ढूंढ़ने तक, कास्टिंग एक अलग ही खेल है, फिर बजटिंग। आप इसमें अपना दिल और आत्मा लगा देते हैं, लेकिन आपको यह भी स्वीकार करना होगा कि हर कोई आपके काम को पसंद नहीं करेगा। अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करने की है इच्छा किन एक्टर्स के साथ काम करने और डायरेक्ट करने की ख्वाहिश पूछे जाने पर एक्टर ने कहा कि ऐसे कई एक्टर्स हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहता हूं। मैं तीन का नाम लूंगा और बाकी तीन को बुरा लगेगा। हालांकि, अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट करना वाकई आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अलग अनुभव होगा। बस उन्हें यह बताने की हिम्मत हो कि यह दृश्य है और ऐसा ही होता है। बोमन ने बताया किनिर्देशन के अलावा एक शिक्षक के रूप में भी वो अपनी भूमिका का भी आनंद ले रहे हैं। यह खबर भी पढ़ेंःBB 19:तुम मेरे लिए विजेता हो, शहबाज के घर से बाहर होने के बाद शहनाज गिल ने भाई के लिए किया पोस्ट द मेहता बॉयज से की निर्देशन की शुरुआत बोमन ईरानी ने इसी साल आई फिल्म द मेहता बॉयज से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। यह एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें एक पिता और पुत्र की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में बोमन ईरानी अभिनेता भी हैं। उनके साथ अविनाश तिवारी भी प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 06:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जन्मदिन से पहले बोमन ईरानी ने किया एलान, बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म पर शुरू किया काम #Bollywood #Entertainment #National #BomanIrani #BomanIraniMovies #DirectorBomanIrani #BomanIraniCareer #BomanIraniJourney #BomanIraniUpcomingMovie #ActorBomanIrani #SubahSamachar