Rajasthan: श्रीगंगानगर में स्कूल के पास बम मिलने की सूचना से मचा हड़कम, पुलिस और सेना जांच में जुटी

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर में बम मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात बंद कर हालत को संभाला। विजयनगर में एक नाले में से मिला बम सेना का बताया जा रहा है। जिसके बाद में सेना को सूचना दे दी गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा विजयनगर में नालों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को नपा कर्मचारी मिड्ढा स्कूल के पास नाले की सफाई कर रहे थे। इस दौरान सफाई कर्मचारी को नाले में कोई भारी वस्तु मिली। उसे जेसीबी के जरिए बाहर निकालकर देखा गया तो वह सेना द्वारा उपयोग किया जाना वाला बम था। बम देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत सूचना देकर नगरपालिका के ईओ मिल्खराज चुघ को मौके पर बुलाया। इसके आलावा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से यातायात को बंद किया और सेना के अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने बम को जब्त कर लिया है। पुलिस और सेना के अधिकारी इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर ये बम नाले में कैसे पहुंचा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 15:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: श्रीगंगानगर में स्कूल के पास बम मिलने की सूचना से मचा हड़कम, पुलिस और सेना जांच में जुटी #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar