गर्लफ्रेंडों के लिए रुकवाई फ्लाइट: विमान में बम की दी झूठी सूचना, लड़कियों संग और समय बिताना चाहते थे युवक
स्पाइस जेट की दिल्ली-पुणे उड़ान संख्या एसजी-8938 में गुरुवार को बम की झूठी कॉल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ब्रिटिश एयरवेज के ट्रेनी टिकटिंग एजेंट का काम करता है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने अपने दोस्तों की गर्लफ्रेंड को दिल्ली में रोकने के लिए बम की झूठी सूचना दी थी। वह विमान से पुणे जा रही थी। पुलिस वारदात में शामिल आरोपी के दोनों दोस्तों की तलाश कर रही है।गुरुवार शाम स्पाइस जेट के कॉल सेंटर में विमान में बम रखे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों सर्तक हो गईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 21:50 IST
गर्लफ्रेंडों के लिए रुकवाई फ्लाइट: विमान में बम की दी झूठी सूचना, लड़कियों संग और समय बिताना चाहते थे युवक #CityStates #Crime #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #CrimeNews #IgiAirportPoliceStation #SpicejetFlights #SubahSamachar