Bombay High Court: वेकेशन बेंच ने कोचर दंपती की गिरफ्तारी मामले में हस्तक्षेप से किया इनकार, जानें क्या कहा?

बॉम्बे हाईकोर्ट की वेकेशन बेंच (अवकाश पीठ) ने आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर की गिरफ्तारी के मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने उन्हें छुट्टी के बाद अदालत के फिर से खुलने पर नियमित बेंच से संपर्क करने के लिए कहा गया है। आरोपितों की ओर से आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन ऋण मामले में सीबीआई की ओर से अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 11:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bombay High Court: वेकेशन बेंच ने कोचर दंपती की गिरफ्तारी मामले में हस्तक्षेप से किया इनकार, जानें क्या कहा? #BusinessDiary #National #BombayHighCourt #ChandaKocchar #DeepakKocchar #IciciVideoconLoanCase #IciciLoanCase #SubahSamachar