वरुण धवन ने सच में छोड़ी 'नो एंट्री 2'? बोनी कपूर ने बताया सच, जानें फिल्म को लेकर नया अपडेट

बॉलीवुड में बीते कुछ दिनों से चर्चा थी कि अभिनेता वरुण धवन ने फिल्म नो एंट्री 2 से किनारा कर लिया है। सोशल मीडिया पर खबरें फैलने लगीं कि वरुण अब इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन अब खुद फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ किया है कि वरुण धवन और अर्जुन कपूर दोनों ही फिल्म का हिस्सा बने हुए हैं और फिल्म की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अफवाहों पर बोनी कपूर की सफाई हाल ही में मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया था कि वरुण धवन ने नो एंट्री 2 छोड़ दी है, जिसके बाद प्रशंसकों में निराशा फैल गई। इसी बीच बोनी कपूर ने एक बयान जारी कर स्थिति साफ की। 'जूम' के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'हम नो एंट्री में एंट्री बना रहे हैं और वरुण और अर्जुन दोनों ही फिल्म में हैं। हम बस तीसरे हीरो और बाकी कास्ट को फाइनल करने की प्रक्रिया में हैं।' इस बयान के साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के मूल कलाकारों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और टीम फिलहाल बाकी कलाकारों के चयन में व्यस्त है। दिलजीत दोसांझ की एग्जिट से उठे सवाल कुछ दिन पहले यह खबर भी सामने आई थी कि फिल्म से दिलजीत दोसांझ ने अपना नाम वापस ले लिया है। इस खबर के बाद ही लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि शायद वरुण धवन ने भी फिल्म छोड़ दी हो। हालांकि बोनी कपूर ने इन सबको गलत साबित कर दिया। यह खबर भी पढ़ें:अभिनेता जिमी शेरगिल के पिता का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 'नो एंट्री' का नया अध्याय फिल्म का नाम इस बार नो एंट्री में एंट्री रखा गया है। यह 2005 में आई सुपरहिट फिल्म नो एंट्री का सीक्वल है, जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया था। अब इसके नए संस्करण में वरुण धवन और अर्जुन कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। मेकर्स के अनुसार, फिल्म की कहानी पहले से भी ज्यादा मनोरंजक और आधुनिक कॉमेडी ट्विस्ट से भरी होगी। शूटिंग और प्रोडक्शन की तैयारी सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम लगभग पूरा हो चुका है और टीम अब शूटिंग शेड्यूल तय कर रही है। यह फिल्म बोनी कपूर के प्रोडक्शन हाउस के लिए भी एक बड़ा प्रोजेक्ट मानी जा रही है क्योंकि वे इसे दर्शकों के लिए एक बड़े एंटरटेनमेंट पैकेज के रूप में पेश करना चाहते हैं। वरुण और अर्जुन की जोड़ी आएंगी नजर फिल्म की लीड जोड़ी- वरुण धवन और अर्जुन कपूर, पहली बार एक साथ नजर आने वाली है। दोनों ही अपनी कॉमिक टाइमिंग और एनर्जी के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इस नई जोड़ी को लेकर उत्साहित हैं और इसे कॉमेडी ब्लॉकबस्टर इन मेकिंग कह रहे हैं। जल्द की जाएगी आधिकारिक घोषणा बोनी कपूर ने साफ किया कि अभी फिल्म की तीसरी प्रमुख भूमिका और बाकी स्टार कास्ट को फाइनल करने पर चर्चा चल रही है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही कास्टिंग पूरी होगी, शूटिंग की तारीखें तय कर दी जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वरुण धवन ने सच में छोड़ी 'नो एंट्री 2'? बोनी कपूर ने बताया सच, जानें फिल्म को लेकर नया अपडेट #Bollywood #Entertainment #National #BoneyKapoor #VarunDhawan #ArjunKapoor #NoEntry2 #NoEntryMeinEntry #DiljitDosanjh #BollywoodComedyFilm #VarunDhawanFilmNews #ArjunKapoorUpcomingMovie #BoneyKapoorProduction #SubahSamachar