Raipur: सटोरिये सावधान हो जाये! क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित करते दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

आईपीएल का सीजन आते ही सटोरिये एक्टिव हो गए हैं। क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा लगा रहे हैं। रायपुर पुलिस ने क्रिकेट मैच समेत अन्य खेलों में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले दो सटोरिये को गिरफ्तार किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि तेलीबांधा थाना क्षेत्रांतर्गत गली नंबर 03 स्थित गौतम डेली नीड्स के सामने दो व्यक्ति मोबाईइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे है। इस पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए जगह पर रेड मारी है। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम चंचल दास जयसिंघानी और गौतम आहूजा निवासी तेलीबांधा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें मोबाइल फोन को चेक करने पर दोनों के द्वारा अपने मोबाइल फोन में unclebet9.com और kingdombook9.com नामक वेबसाइट में आईडी लेकर ऑनलाइन क्रिकेट मैच और अन्य खेलो में सट्टा संचालित करना पाया गया। इस पर आरोपी चंचल दास जयसिंघानी एवं गौतम आहूजा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त दो नग मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 170/2025 धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 111 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raipur: सटोरिये सावधान हो जाये! क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित करते दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar