Saharanpur News: होली पर घर जाने के ट्रेनों में बुकिंग शुरू, रहेगी मारामारी
सहारनपुर। होली पर घर जाने के लिए ट्रेनों में अभी से सीट को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, जयनगर आदि रेल मार्गों की ट्रेनों में होली पर सीट खाली नहीं हैं। लोगों ने महीनों पहले ही ट्रेनों में अपनी सीट पक्की कर ली है, ताकि उन्हें होली पर घर जाने में कोई दिक्कत न हो सके।सहारनपुर रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का है। यहां से पंजाब, हरियाणा, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली और मुंबई सहित कई राज्यों की ट्रेनें होकर गुजरती हैं। इस बार आठ मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। इस त्योहार पर घर जाने के लिए लोगों ने अभी से ट्रेनों में बुकिंग करानी शुरू कर दी है। हालात यह है कि जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस में 55, अमृतसर-मुंबई गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में 20 से 25, अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस 50 से 60, जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस में 150, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस में 70, जम्मूतवी-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 103, जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रेस में 35, अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस में 40 वेटिंग है। अभी यह संख्या और अधिक बढ़ेगी। क्योंकि लोगों ने अभी से होली पर जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं और ट्रेनों में सीट बुक करा रहे हैं। सीएमआई प्रदीप गिल्होत्रा ने बताया कि होली को लेकर ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो गई है, जिस वजह से ट्रेनों में वेटिंग बढ़ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:28 IST
Saharanpur News: होली पर घर जाने के ट्रेनों में बुकिंग शुरू, रहेगी मारामारी #BookingStartsInTrainsToGoHomeOnHoli #FightingWillContinue #SubahSamachar