Maharajganj News: 1.90 लाख विद्यार्थियों की किताबों का होगा सत्यापन
महराजगंज। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में विद्यार्थियों में वितरित किताब और वर्कबुक का सत्यापन अब भौतिक रिपोर्ट के साथ आनलाइन भी किया जाएगा। एससीईआरटी की तरफ से इसके लिए पत्र जारी कर दिया गया है। अब किताब समय से पहुंची तो विद्यार्थियों को मिली अथवा बीआरसी में ही रह गई इसकी जानकारी विभाग को रहेगी। एप प्रयोग के निर्देश के बाद डाटा फीडिंग कार्य पूर्ण करने में विभाग जुटा है। लगभग 1500 से अधिक स्कूलों में नामांकित लगभग 2 लाख विद्यार्थियों का डाटा किताब वितरण एप पर फीड किया जा रहा। विद्यालयों में किताब वितरण के लिए क्यूआर कोड आधारित नया एप शुरू किया गया है। इससे पुस्तकों की पारदर्शी, समयबद्ध आपूर्ति और ऑनलाइन निगरानी संभव होगी। करीब दो लाख छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षामित्रों को अब कक्षा-तीन की हिंदी व गणित विषय की पुस्तकें मार्गदर्शन किताब वितरण एप के माध्यम से मुहैया कराई जाएंगी। इसका उपयोग प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के उपयोग के लिए किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:39 IST
Maharajganj News: 1.90 लाख विद्यार्थियों की किताबों का होगा सत्यापन #BooksOf1.90LakhStudentsWillBeVerified. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar