Chamba News: चेक बाउंस मामले में दोनों पक्षों में हुआ समझौता
डलहौजी (चंबा)। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी डलहौजी दिव्या शर्मा की अदालत में प्रस्तुत चेक बाउंस मामले में समझौता होने पर दोनों पार्टियों से 25-25 हजार रुपये के बांड भरवाए गए। काजल किरण पत्नी सुदेश कुमार गांव छलाड़ा डाकघर व तहसील सिहुंता से शटरिंग का व्यवसाय शुरू करने के लिए त्रिलोक सिंह पुत्र केहर सिंह गांव छलाड़ा ने सितंबर 2022 में पांच लाख रुपये ऋण के रूप में उधार लिए। महिला ने ये पैसे अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर दिए। त्रिलोक ने पांच लाख ऋण लेने के बाद महिला को चेक थमाए और कहा कि वह शेष राशि भी छह माह में चुकता कर अपने चेक वापस ले लेगा। जिस पर महिला ने उसकी बात मान ली। मार्च 2023 तक पैसे वापस न मिलने पर महिला ने आरोपी से संपर्क साध कर बकाया राशि लौटाने की बात कही। जिस पर आरोपी आज-कल में रुपये लौटने की बात कहने लगा। उसकी बातों में विश्वास कर शिकायतकर्ता ने उसे और समय दे दिया। समय बीतने के बाद भी पैसे न मिलने के साथ-साथ आरोपी ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। लिहाजा, महिला ने आरोपी की तलाश कर उससे पैसे मांगें लेकिन उसने टाल-मटोल किया। जिस पर महिला ने आरोपी द्वारा दिए गए चेक बैंक में लगा दिए। आरोपी के बैंक खाते में पैसे न होने पर चेक बाउंस हो गया। जिस पर बैंक प्रबंधन की ओर से आरोपी से संपर्क साध कर उक्त खाते में पैसे न होने की बात बताई। ऋण देने वाली महिला ने भी उक्त आरोपी के बैंक खाते में पैसे न होने पर चेक बाउंस होने की बताई। जिस पर आरोपी उसके साथ बहसबाजी करने लगा। बहरहाल, महिला ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की। डलहौजी न्यायालय में मामला पहुंचने के बाद मामले की सुनवाई आरंभ हुई। आखिरकार, दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी करते हुए न्यायालय में इस बारे प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। तदोपरांत, न्यायालय ने दोनों पार्टियों से 25-25 हजार रुपये बांड भरवा लिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 11, 2025, 22:37 IST
Chamba News: चेक बाउंस मामले में दोनों पक्षों में हुआ समझौता #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar