Gurugram News: सोसाइटी में सड़कें व लोगों की उम्मीदें दोनों टूटीं
सेक्टर-109 स्थित रहेजा अथर्वा सोसाइटी में खराब सड़क, सार्वजनिक परिवहन का अभाव, बंद स्ट्रीट लाइटें बनीं परेशानीसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। सेक्टर-109 स्थित रहेजा अथर्वा सोसाइटी में रहने वाले 550 परिवार बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। टूटी हुई सड़कें, सार्वजनिक परिवहन की कमी और स्ट्रीट लाइटों का अभाव लोगों के जीवन को और कठिन बना रहा है। हाल ही में आयोजित संवाद कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जो विकास के दावों पर सवाल खड़ा कर रही हैं। बिल्डर के साथ प्रशासन भी इस इलाके को लेकर उदासीन है।ये समस्याएं भी बन रहीं परेशानीसोसाइटी को जोड़ने वाली सड़क पर फुटपाथ नहीं है। सोसाइटी में बिजली संबंधित समस्याएं रहती हैं। सोसाइटी के बाहर प्लास्टर झड़ रहे हैं, सोसाइटी के लोग खुद टूटती बिल्डिंग की मरम्मत के पैसे अपनी जेब से खर्च कर रहे हैं। महिलाओं ने शिकायत की है कि इस इलाके सुरक्षा के इंतजाम काफी लचर है, पुलिस पेट्रोलिंग बहुत कम है। कार्यक्रम में अमित गुप्ता, तब्बसुम, नीता, एसके माथुर, चरणजीत सोढ़ी, एचकेएल गर्ग, नरेंद्र कौरा, बिलास मित्तल, पीएस सिद्धू, आरके गुप्ता, प्रेम नाथ शर्मा, संध्या, ऋचा, केजल, मीनल और संतोष सोना ने हिस्सा लिया।सोसाइटी में इंतजाम लचर- बिल्डर ने बिल्डिंग की मरम्मत नहीं कराई तो लोगों ने खुद टूटते प्लास्टर की मरम्मत में करीब 2.5 लाख रुपये खर्च किए। - सांची - सेक्टर-109 में एक बड़ा वन क्षेत्र है। इसका सौंदर्यीकरण और सफाई कर इसे पार्क का रूप दिया जाना चाहिए। - डॉ. एके सिन्हा - किसी भी सड़क पर फुटपाथ नहीं है। ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं करता। दुर्घटनाएं होती रहती हैं। - रक्त कमल सिंह - मेट्रो से कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण काफी परेशानी आती है। दूसरी ओर सोसाइटी को एक दूसरे से जोड़ने वाली सड़क खराब है। - एके कपूर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 18:58 IST
Gurugram News: सोसाइटी में सड़कें व लोगों की उम्मीदें दोनों टूटीं #BothRoadsAndPeople'sHopesAreBrokenInTheSociety #SubahSamachar