Yamuna Nagar News: दोनों आरोपियों ने बरामद कराई नकदी व पिस्टल

यमुनानगर। गांव तेजली समीप शराब ठेके से करिंदे की कनपटी पर पिस्टल रख 90 हजार लूट के दोनों आरोपियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर सीआईए-1 टीम ने रिमांड पर लिया। लूट की रात पुलिस से बचने के लिए कैत मंडी समीप गड्ढों में गिरने से दोनों की एक-एक टांग टूटी गई है, इसलिए जिस स्थान पर लूट के बाद नकदी भरा बैग व पिस्टल गिराए गए थे, वहां दोनों ने घुटनों पर चलते-रेंगते हुए नकदी व पिस्टल बरामद कराई। 29 जुलाई की रात साढ़े दस बजे तेजली गांव के पास शराब ठेके पर करिंदे की कनपटी पर पिस्टल रख बाइक सवार तीन बदमाश 90 हजार की नकदी लूट ले गए थे। इस दौरान उन्होंने एक हवाई फायर भी किया था। तेजली मोड़ पर लगे नाके पर भी बाइक सवार बदमाश पुलिस को पिस्टल दिखाकर व नाका तोड़ भाग गए थे। वह उत्तर प्रदेश भागना चाह रहे थे, पर गांव कैत मंडी समीप लगे नाके पर उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस से हाथापाई के दौरान एक बदमाश ने पुलिसकर्मी की दांतों से अंगुली काट ली थी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 03:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: दोनों आरोपियों ने बरामद कराई नकदी व पिस्टल #BothTheAccusedRecoveredCashAndPistol #SubahSamachar