Uttarakhand: दावेदार और प्रशासन दोनों चुनाव के लिए तैयार, अब अफसरों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का इंतजार
हाईकोर्ट से पंचायत चुनाव को हरी झंडी मिलने के बाद ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक के दावेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई। दावेदारों के साथ-साथ जिला प्रशासन स्तर पर भी चुनाव की सभी तैयारियां पहले से लगभग पूरी ही हैं। जिला प्रशासन को अब निर्वाचन आयोग के निर्देशों का इंतजार है। नैनीताल जिले में 475 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान के लिए, आठ विकास खंडों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व उसके बाद ब्लॉक प्रमुखों के लिए, 27 जिला पंचायत सीटों में जिला पंचायत सदस्यों और उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव होना है। जिले में कुल 42 लाख 8 हजार 925 मतदाता हैं। अपर जिलाधिकारी विवेक राय के मुताबिक जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली हैं। बताया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट से लगी रोक हटने के बाद अब निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। जिले में कहां कितने हैं मतदाता विकास खंड स्त्री पुरुष अन्य कुल ओखलकांडा 18638 21999 05 40642 धारी 12727 14389 0027116 रामगढ़ 15046 16743 0831797 बेतालघाट 18556 20828 106 39490 रामनगर 37057 39218 01 76276 कोटाबाग 25684 27612 06 53302 हल्द्वानी 59275 61640 00 120915 भीमताल 18895 20466 00 39361
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 28, 2025, 14:22 IST
Uttarakhand: दावेदार और प्रशासन दोनों चुनाव के लिए तैयार, अब अफसरों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का इंतजार #CityStates #Nainital #HaldwaniNews #UttarakhandNews #SubahSamachar