Box Office: 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' पर भारी पड़ी 'द कॉन्ज्यूरिंग', जानें फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
5 सितंबर का सिनेमाई शुक्रवार बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद खास रहा। इस दिन बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं। टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4', विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' और हॉलीवुड की हॉरर सीरीज का नया पार्ट 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' दर्शकों के बीच उतरे। वहीं, साउथ की 'दिल मद्रासी' और पहले से ही चल रही 'परम सुंदरी' ने भी अपनी जगह बनाए रखी। आइए जानते हैं दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट किसके पक्ष में गया और किस फिल्म को झटका लगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 08:04 IST
Box Office: 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' पर भारी पड़ी 'द कॉन्ज्यूरिंग', जानें फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन #Bollywood #Entertainment #National #BoxOfficeCollection #BollywoodMovies #HollywoodMovies #SouthMovies #Baaghi4Collection #TheConjuringLastRites #TheBengalFiles #SubahSamachar