Box Office Report: स्त्री 2 को पछाड़ छावा ने दबदबा रखा बरकरार, सोहम शाह की क्रेजी चंद दिनों की मेहमान
विक्की कौशल की फिल्म छावा को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए कई बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस सिलसिले तो जारी रखते हुए फिल्म ने चौथे हफ्ते की कमाई के मामले में स्त्री 2 को पीछे छोड़ दिया है। छावा ने चौथे हफ्ते में अब तक 42.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन बटोरा है, वहीं स्त्री 2 ने 36.1 करोड़ रुपये की कमाई चौथे हफ्ते में की थी। हालांकि, चौथे सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। सोहम शाह की फिल्म क्रेजी की कमाई रविवार की तुलना में आधी हो गई। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने सोमवार को कितना कलेक्शन किया है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 08:17 IST
Box Office Report: स्त्री 2 को पछाड़ छावा ने दबदबा रखा बरकरार, सोहम शाह की क्रेजी चंद दिनों की मेहमान #Bollywood #Entertainment #National #BoxOfficeCollection #BoxOfficeCollectionChhaava #SubahSamachar