Box Office: सोमवार को बिखरी अक्षय कुमार की केसरी 2 , सनी देओल की जाट भी बेहाल; जानिए बाकी फिल्मों का हाल
बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही सुस्त प्रदर्शन कर रही केसरी 2 की कमाई में रविवार को उछाल आया था, लेकिन मंडे टेस्ट में इसके पसीने छूट गए। फिल्म की कमाई में अचानक बड़ी गिरावट आई। वहीं, सनी देओल की जाट भी कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई। गुड बैड अग्ली और ओडेला 2 के कारोबार में भी कमी देखी गई। जानते हैं इन फिल्मों ने सोमवार को कितना कलेक्शन किया…
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 07:59 IST
Box Office: सोमवार को बिखरी अक्षय कुमार की केसरी 2 , सनी देओल की जाट भी बेहाल; जानिए बाकी फिल्मों का हाल #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #BoxOfficeCollection #Kesari2BoxOfficeCollection #SubahSamachar