Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा का राज बरकरार, मुफासा का चल रहा जादू, बेबी जॉन का हुआ बंटाधार
पुष्पा 2 द रूल और मुफासा लगातार बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं, लेकिन बेबी जॉन का हाल बेहाल है। अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' अब भी लगातार जमकर कमाई कर रही है। वहीं, मुफासा द लायन किंग भी दर्शकों को लुभाने में कामयाब दिख रही है। इन दोनों फिल्मों के अलावा सिनेमाघरों में बेबी जॉन का प्रदर्शन अब डांवाडोल होता नजर आ रहा है। आइए जानते हैं गुरुवार को किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 09:13 IST
Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा का राज बरकरार, मुफासा का चल रहा जादू, बेबी जॉन का हुआ बंटाधार #SouthCinema #National #Pushpa2TheRule #MufasaTheLionKing #BabyJohn #SubahSamachar