Box Office Collection: महावतार नरसिम्हा का दबदबा कायम, जानें मंगलवार को बाकी फिल्मों की कैसी रही कहानी?

इस हफ्ते का बॉक्स ऑफिस अब तक कुछ फिल्मों के लिए मंगल लेकर आया है तो कुछ फिल्में लाखों तक ही सिमटी हुई नजर आ रही हैं। जहां 'महावतार नरसिम्हा' ने पूरी बाजी मोड़ दी और बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए दर्शकों का पूरा ध्यान अपनी ओर खींचा। आइए जानते हैं इस बॉलीवुड के युद्धक्षेत्र में हर फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया और कौन सी फिल्म बनी टिकने में कामयाब।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 08:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Box Office Collection: महावतार नरसिम्हा का दबदबा कायम, जानें मंगलवार को बाकी फिल्मों की कैसी रही कहानी? #Entertainment #National #BoxOfficeCollection #MahavatarNarsimha #Saiyara #UdaipurFiles #Andaz2 #SunOfSardar2 #Dhadak2 #Blockbuster2025 #FilmEarningsIndia #MovieBoxOffice #SubahSamachar