Box Office Collection: चौथे दिन 'गोट' के कलेक्शन में मामूली बढ़त, 'स्त्री 2' की कमाई में 25वें दिन दिखा उछाल
इन दिनों सिनेमाघरों में 'स्त्री 2' और 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' के दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है। 15 अगस्त को रिलीज हुई 'स्त्री 2' अभी भी बॉक्स ऑफिस की रेस में दौड़ लगा रही है। चार दिन पहले रिलीज हुई 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' के निर्माताओं की निगाहें जल्दी-जल्दी अपने बजट को कवर करने पर टिकी हुई है। वहीं, 'खेल खेल में' अब थिएटर से विदा होने की हालत में पहुंच गई है। आइए जानते हैं कि टिकट खिड़की पर इन फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 07:42 IST
Box Office Collection: चौथे दिन 'गोट' के कलेक्शन में मामूली बढ़त, 'स्त्री 2' की कमाई में 25वें दिन दिखा उछाल #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #BoxOfficeCollection #TheGreatestOfAllTime #Stree2 #KhelKhelMein #BoxOfficeCollectionHindiNews #Stree2BoxOfficeCollection #KhelKhelMeinBoxOfficeCollection #SubahSamachar