Controversy: पुरुषत्व के आरोपों में घिरीं बॉक्सर खेलीफ को ट्रंप का डर नहीं, महिला वर्ग में खेलना जारी रखेंगी
पेरिस ओलंपिक में वेल्टरवेट वर्ग का स्वर्ण पदक जीतने वाली और पुरुषत्व के लक्षणों के आरोपों में घिरीं अल्जीरियाई मुक्केबाज इमाने खेलीफ महिला वर्ग में मुक्केबाजी जारी रखेंगी। उनकी यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब अगला ओलंपिक 2028 में लॉस एंजिलिस में होना है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रांसजेंडर एथलीटों के महिला वर्ग में खेलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 09:36 IST
Controversy: पुरुषत्व के आरोपों में घिरीं बॉक्सर खेलीफ को ट्रंप का डर नहीं, महिला वर्ग में खेलना जारी रखेंगी #OtherSports #International #Controversy #AlgerianBoxer #ImaneKhelif #FacingAllegations #OfMasculinity #NotAfraidOf #DonaldTrump #WillContinuePlaying #SubahSamachar