Noida News: 43 किलो पटाखे के साथ एक युवक गिरफ्तार
नोएडा। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने 43 किलो अवैध पटाखे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके पास पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं था। कोतवाली सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला का कहना है कि पुलिस की टीम ने अवैध पटाखे बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान वरूण के रूप में हुई है। इसके पास से कुल 43 किलो 100 ग्राम अवैध और प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि वह इन पटाखों को त्योहार के दौरान अवैध रूप से बेचने के लिए भंडारण कर रहा था। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:41 IST
Noida News: 43 किलो पटाखे के साथ एक युवक गिरफ्तार #BoyArrested #SubahSamachar
