Hapur News: गंग नहर में नहाने गया किशोर, रजवाहे में मिला शव

पिलखुवा। गंग नहर में नहाने गए साहिबाबाद निवासी 17 वर्षीय किशोर अभिषेक की डूबने से मौत हो गई। अभिषेक अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था। जहां वह पानी के तेज बहाव में डूब गया। परिजनों द्वारा तलाश करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन घटना के करीब 24 घंटे बाद अभिषेक का शव तैरता हुआ सिखेड़ा रजवाहे तक पहुंच गया। जिसे स्थानीय लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में सीओ अनीता चौहान ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: गंग नहर में नहाने गया किशोर, रजवाहे में मिला शव #BoyDeadBodyFoundInRajwaha #SubahSamachar