Fatehpur News: एक करोड़ लेकर बीपीएम फरार, पीड़ितों ने डीएम से लगाई गुहार
फतेहपुर। तेलियानी ब्लॉक के सनगांव गांव में डाकघर के करीब 150 खाताधारकों की करीब एक करोड़ रुपये की जमा पूंजी गायब हो गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम) पासबुक लेकर फरार हो गया। शुक्रवार को पीड़ित महिलाओं समेत ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की।सनगांव डाकघर के उपभोक्ता प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू और प्रधान प्रतिनिधि मोईन खान के नेतृत्व में ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। बताया गया कि डाकघर में पिछले सात वर्षों से आवर्ती जमा और फिक्स्ड डिपॉजिट के खाते संचालित थे। आरोप है कि बीपीएम पासबुक में फर्जी मुहर लगाकर राशि दिखाता रहा। इसके बाद सभी की पासबुक लेकर फरार हो गया।ग्रामीणों ने विभागीय मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डाकघर अधिकारी सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने का दबाव बना रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने अपर पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:21 IST
Fatehpur News: एक करोड़ लेकर बीपीएम फरार, पीड़ितों ने डीएम से लगाई गुहार #BPMAbscondsWithRs1Crore #VictimsAppealToDM #SubahSamachar