BPSC 71st Exam: आज 37 जिलों में बीपीएससी 71वीं की PT परीक्षा, गड़बड़ी रोकने के लिए खास इंतजाम; पढ़ें पूरी खबर

बिहार लोक सेवा आयोग आज 71वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा ले रहा है। यह परीक्षा 37 जिलों के 912 केंद्रों पर 12 बजे से दो बजे तक ली जाएगी। इस पर करीब चार लाख 70 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने जा हैं। वहीं पटना में 70 केंद्रों पर 50244 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 1298 पदों पर हो रही परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए बीपीएससी ने खास इंतजाम किए हैं। सभी सेंटरों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। ई-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति साथ रखनी होगी आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह आज सुबह 11 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। उसके बाद किसी भी उम्मीदवार को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ मान्य फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लेकर आना जरूरी है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर ई-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति साथ रखनी होगी। डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड इस तरह प्रिंट होना चाहिए कि रोल नंबर और बारकोड स्पष्ट रूप से दिखाई दें। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 11 सितंबर 2025 से उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड पर जाकर परीक्षा केंद्र का नाम और कोड देख सकते हैं। पहले जारी किए गए ई-एडमिट कार्ड में केवल परीक्षा शहर का नाम दिया गया था, लेकिन अब उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का पूरा विवरण उपलब्ध करा दिया जाएगा। Bihar Election:तेजस्वी के विधानसभा के बाढ़ पीड़ित अचानक पहुंच गए तेज प्रताप यादव के आवास पर, फिर हुआ ऐसा हर सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा कि प्रश्न पत्र तीन अलग-अलग सेट में आएंगे और हर सेट की चार-चार श्रेणियां होंगी। सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्रों के पैकेट अभ्यर्थियों के सामने वीडियोग्राफी करते हुए खोले जाएंगे। साथ ही, नकल रोकने के लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर और बायोमैट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 08:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BPSC 71st Exam: आज 37 जिलों में बीपीएससी 71वीं की PT परीक्षा, गड़बड़ी रोकने के लिए खास इंतजाम; पढ़ें पूरी खबर #GovernmentJobs #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar