BPSC Recruitment: बिहार में 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के होगी नियुक्ति
BPSC Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। ये भर्तियां बिहार के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में विभिन्न विभागों के लिए की जाएंगी। खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 अप्रैल 2025 से बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई 2025 है। कुल पदों की संख्या और विभागवार विवरण BPSC द्वारा जारी भर्ती में 25 विभिन्न विभागों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। इनमें से सबसे ज्यादा पद एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (125), औषधि (120), स्त्री रोग एवं प्रसव (120), और शिशु रोग (106) विभागों के लिए हैं। नीचे विभागवार पदों की संख्या दी गई है: एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (निश्चेतना)- 125 औषधि- 120 स्त्री रोग एवं प्रसव- 120 शिशु रोग- 106 पैथोलॉजी- 84 हड्डी रोग- 76 रेडियोथेरेपी- 76 इमरजेंसी मेडिसिन- 74 रेडियोलॉजी- 73 एनाटॉमी- 69 टीबी एंड चेस्ट- 68 चर्म व रति रोग- 67 नाक, कान व गला- 65 नेत्र रोग- 64 मनोरोग- 63 फिजियोलॉजी- 62 माइक्रोबायोलॉजी- 60 बायोकेमिस्ट्री- 60 फार्माकोलॉजी- 59 एफएमटी- 59 पीएसएम- 56 पीएमआर- 43 जेरियाट्रिक्स- 36 दंत रोग- 23 स्पोर्ट्स मेडिसिन- 03
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 09:39 IST
BPSC Recruitment: बिहार में 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के होगी नियुक्ति #GovernmentJobs #CityStates #National #Bihar #BpscRecruitment2025 #SubahSamachar