BPSC: बीपीएससी क्लर्क मुख्य परीक्षा का सिलेबस जारी, दो पेपर में होंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न; जानें विषयवार डिटेल्स
BPSC Clerk Mains Syllabus: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञापन संख्या-43/2025 के तहत पटना स्थित आयोग कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली मुख्यप्रतियोगिता परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। यह सिलेबस आयोग की आधिकारिक वेबसाइटbpsc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। आयोग ने बताया है कि मुख्य (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा में कोटिवार न्यूनतम अर्हतांक के आधार पर योग्य पाए गए सभी सफल उम्मीदवारों को टंकण एवं कंप्यूटर जांच परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। BPSC निम्न वर्गीय लिपिक मुख्य परीक्षा: दो पेपर में होगी परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की निम्न वर्गीय लिपिक मुख्य परीक्षा में कुल दो प्रश्न पत्र होंगे। पहला प्रश्न पत्र हिन्दी विषय का होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा। इस पेपर को पास करने के लिए कम से कम 30% अंक जरूरी हैं। दूसरा प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसमें 150 प्रश्न होंगे। इसमें भी सही उत्तर के 4 अंक और गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी। दोनों पेपर की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी। हिन्दी प्रश्न पत्र का पैटर्न और पाठ्यक्रम हिन्दी प्रश्न पत्र में माध्यमिक (10वीं) स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। इसमें वाक्य संरचना, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया विशेषण, संधि, समानार्थी-विपरीतार्थी शब्द, मुहावरे, लोकोक्तियां और व्याकरण से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे। इस पेपर का मकसद उम्मीदवार की हिन्दी भाषा की समझ और सही अभिव्यक्ति क्षमता का परीक्षण करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 11:11 IST
BPSC: बीपीएससी क्लर्क मुख्य परीक्षा का सिलेबस जारी, दो पेपर में होंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न; जानें विषयवार डिटेल्स #GovernmentJobs #CityStates #Bihar #National #Bpsc #SubahSamachar