BPSSC: बिहार में रेंज ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, फिजिकल टेस्ट में 25 KM चलना होगा पैदल; जानें योग्यता-सैलरी
Bihar Range Officer Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने राज्य सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत वन क्षेत्र पदाधिकारी (Forest Range Officer) के 24 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 मई 2025 से प्रारंभ होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 1 जून 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल-6 के अंतर्गत 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता बिहार फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 1 जनवरी 2025 तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना आवश्यक है। यह डिग्री पशुपालन एवं पशुरोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भूगर्भ विज्ञान, भौतिक शास्त्र, सांख्यिकी या जन्तु विज्ञान जैसे किसी एक विषय में हो सकती है। इसके अतिरिक्त, कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी पात्र माने जाएंगे। उम्मीदवार की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से प्राप्त होनी चाहिए और समकक्ष योग्यता भी मान्य होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 08:29 IST
BPSSC: बिहार में रेंज ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, फिजिकल टेस्ट में 25 KM चलना होगा पैदल; जानें योग्यता-सैलरी #GovernmentJobs #National #BiharRangeOfficerRecruitment2025 #SubahSamachar