Hapur News: ब्राह्मण महासभा ने फूंका आईएएस अधिकारी का पुतला

हापुड़। मध्य प्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा द्वारा सार्वजनिक मंचों व सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज की बेटियों के विषय में की गई टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने तहसील चौपला पर पुतला फूंका। इसके बाद जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा। महासभा के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि संतोष वर्मा द्वारा की गई अमर्यादित, अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी से समाज में रोष है। उनके द्वारा की गई टिप्पणी न केवल एक संपूर्ण समाज की बेटियों के सम्मान पर आघात है, बल्कि देश की सांस्कृतिक मर्यादा, सामाजिक सद्भाव, पारिवारिक व्यवस्था व संविधान प्रदत्त समानता के मूलभूत सिद्धांतों के भी विरुद्ध है।महासभा की मांग है कि आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ तत्काल मुकदमा कर केंद्रीय एजेंसी द्वारा प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। इसके साथ ही देश की बेटियों व महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी अमर्यादित टिप्पणी करने का साहस न कर सके। इस मौके पर महेश शर्मा, जॉनी शर्मा, ओमवती, पुष्पा, लख्मीचंद शर्मा, नंदलाल शर्मा, मूलचंद शर्मा, ममता शर्मा, राजेश शर्मा, बाबूराम, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: ब्राह्मण महासभा ने फूंका आईएएस अधिकारी का पुतला #BrahmanMahasabhaBurnsPutla #SubahSamachar