Noida News: उद्योग, स्वदेशी उत्पाद और आत्मनिर्भरता पर हुआ मंथन
वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम की पहली बैठक संपन्ननोएडा। सेक्टर-135 स्थित एक होटल में बृहस्पतिवार को वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम (विश्व हिंदू आर्थिक मंच) की पहली बैठक आयोजित हुई। बैठक में उद्योग और व्यापार जगत से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया।नोएडा चैप्टर की ओर से आयोजित इस बैठक में घरेलू व्यापार, स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन और आर्थिक आत्मनिर्भरता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव विज्ञानानंद ने कहा कि उद्यमियों को एक मंच पर लाकर आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देना ही फोरम का उद्देश्य है। मुख्य अतिथि डॉ. राज कमल गुप्ता (केंद्रीय संचालन परिषद सदस्य, वीएचपी) ने कहा कि भारत की आर्थिक समृद्धि तभी संभव है जब समाज के सभी वर्ग समान रूप से विकास में भागीदार बनें।इस अवसर पर एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा, नवीन कुमार अग्रवाल, सलील कुमार गुप्ता, अनुज फर्सैया, कुलदीप गोयल, मनु सेठ और उमानंदन कौशिक सहित कई उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:50 IST
Noida News: उद्योग, स्वदेशी उत्पाद और आत्मनिर्भरता पर हुआ मंथन #BrainstormingOnIndustry #IndigenousProductsAndSelf-reliance #SubahSamachar
