UP: ब्रांडेड घी आधी कीमत पर ऐसे होता था तैयार, पुलिस ने फैक्टरी मालिकों के फोटो किए जारी; इन राज्यों में तलाश
आगरा के ताजगंज में पकड़ी गई नकली देसी घी की फैक्टरी के मालिकों ग्वालियर के पंकज अग्रवाल, नीरज और बृजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी के लिए सात राज्यों की पुलिस को फोटो भेजे गए हैं। पुलिस को जानकारी मिली कि छह साल पहले जयपुर में पंकज के बड़े भाई मनोज अग्रवाल का नकली देसी घी का गोदाम पकड़ा गया था। फैक्टरी मालिक कुछ ट्रांसपोर्टरों के संपर्क में थे। इस पर पुलिस टीम जानकारी ले रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:21 IST
UP: ब्रांडेड घी आधी कीमत पर ऐसे होता था तैयार, पुलिस ने फैक्टरी मालिकों के फोटो किए जारी; इन राज्यों में तलाश #CityStates #Agra #UttarPradesh #FakeGhee #UpPolice #CrimeInUp #AnulGhee #PatanjaliGhee #SubahSamachar