Brazil: पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थक संसद भवन में घुसे, मचाया उत्पात, कैपिटल हिंसा की दिलाई याद
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थकराजधानी ब्रासीलिया में एक बार फिर हंगामा करते दिखाई दिए। पिछले हफ्ते लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के विरोध में प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए कांग्रेस (संसद भवन), राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुस गए। ऐसा ही 2021 में अमेरिका मेंडोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने किया था, जिन्होंने यूएस कैपिटल पर छह जनवरी को हमला कर दिया था, जिसमें कई कर्मियों की जान जाते-जाते बची थी। ब्राजीलिया में प्रदर्शनकारियों ने हरे और पीले झंडे के कपड़े पहने थे, उनमें से एक समूह के लोग सदन अध्यक्ष की कुर्सी पर चढ़ गए और वहां उसके आसपास जमा हो गए। एक वीडियो में दिख रहा है कि प्रदर्शनकारीस्पीकर के डायस पर चढ़कर माइक से छेड़छाड़ कर रहे हैं। एक वीडियो में बाहर भीड़ को एक पुलिसकर्मी को उसके घोड़े से खींचकर जमीन पर गिराते हुए दिखाया गया है। प्रदर्शनकारियों से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दंगाइयों को कांग्रेस भवन में प्रवेश करते के साथ दरवाजे और खिड़कियां तोड़ते हुए दिखाया जा रहा। वीडियों में दिख रहा है वह एक साथ अंदर आते हैं और सांसदों के कार्यालयों को तोड़ते हैं।साथ हीउन्होंने एक बैनर को फहराने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने दंगाइयों को रोकने के लिए ब्रासीलिया के थ्री पॉवर्स स्क्वायर के चारों ओर एक सुरक्षा घेरा स्थापित किया था ताकि उनको राष्ट्रीय कांग्रेस, प्लानाल्टो पैलेस और सुप्रीम कोर्ट में जाने से रोका जाए। लेकिन दंगाई आगे बढ़ते रहे। वहीं पुलिस ने दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बोलसोनारो 30 अक्तूबर को हुए पुन:चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी दा सिल्वा से हार गए थे, जिसके बाद उनके कई समर्थक देशभर में सैन्य बैरक के बाहर एकत्रित हुए और चुनाव नतीजे मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद वामपंथी नेता लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। वह तीसरी बार ब्राजील की बने। ब्राजील राष्ट्रपति चुनाव में जायर बोलसोनारो को वामपंथी नेता लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा से हार का सामना करना पड़ा था। काफी दिनों तक बोलसोनारो ने अपनी हार को उन्होंने स्वीकार नहीं किया था, वहीं उनके समर्थक भी लूला का विरोध कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 02:37 IST
Brazil: पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थक संसद भवन में घुसे, मचाया उत्पात, कैपिटल हिंसा की दिलाई याद #World #International #SubahSamachar