Pele Death: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस, कैंसर से जूझ रहे थे
ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का निधन हो गया। वह 82 साल के थे। इंस्टाग्राम पर उनकी बेटी ने उनके निधन की पुष्टि की।पेले फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माने जाते हैं और तीन बार के विश्व कप विजेता रह चुके हैं। बेटी केली नेसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हम जो कुछ भी हैं, उन्हीं की बदौलत हैं। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 00:50 IST
Pele Death: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस, कैंसर से जूझ रहे थे #Football #Sports #International #BrazilFootballLegend #Pele #Dies #AtTheAgeOf #82Years #AfterBattling #ProlongedIllness #SubahSamachar