Brazil: लूला डा सिल्वा तीसरी बार बने ब्राजील के राष्ट्रपति, बोले- हम नफरत का जवाब प्यार से देंगे
वामपंथी नेता लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। वह तीसरी बार ब्राजील की बने हैं। ब्राजील राष्ट्रपति चुनाव में जाएर बोल्सोनारो को वामपंथी नेता लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा से हार का सामना करना पड़ा था। काफी दिनों तक बोल्सोनारो ने अपनी हार को उन्होंने स्वीकार नहीं किया था, वहीं उनके समर्थक भी लूला का विरोध कर रहे थे। लूला डा सिल्वा का शपथ समारोह एक कार परेड, संगीत प्रदर्शन और वर्कर्स पार्टी (पीटी) के सदस्य के भाषण के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम को जायर बोल्सोनारो के समर्थकों द्वारा हिंसा की कथित धमकियों के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित किया गया था। फिर इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया। लूला ने सदन में एक भाषण में कहा कि हम ब्राजील का पुनर्निमाण करेंगे। जो इस राष्ट्र ने हाल के वर्षों में खोया है, उसे फिर से खड़ा करने के लिए, हम अपने सभी प्रयासों को निर्देशित करने जा रहे हैं। लूला सिल्वा ने गरीब ब्राजीलियाई लोगों के लिए जीवन में सुधार के लिए लड़ने, नस्लीय और लैंगिक समानता की दिशा में काम करने का वादा किया। साथ ही आज के समय में पर्यावरण को लेकर चल रही बहस को लेकर अमेजॉन वर्षावन में शून्य वनों की कटाई के लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। फासीवाद से प्रेरित विरोधियों के सामने हमें जो जनादेश मिला है, उसकी रक्षा हमारे लोकतांत्रिक संविधान के जरिए की जाएगी। हम नफरत का जवाब प्यार से, झूठ का सच से, आतंकवाद और हिंसा का कानून से जवाब देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 03:48 IST
Brazil: लूला डा सिल्वा तीसरी बार बने ब्राजील के राष्ट्रपति, बोले- हम नफरत का जवाब प्यार से देंगे #World #International #Brazil #LulaDaSilva #SubahSamachar