Brazil: राष्ट्रपति लूला ने राष्ट्रपति निवास दंगों के लिए 40 गार्डों को किया बर्खास्त, जानबूझकर हुई चूक
आठ जनवरी को सरकारी भवनों में तोड़फोड़ मामले में राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए सेना में अविश्वास व्यक्त किया और राष्ट्रपति आवास की सुरक्षा में लगे 40 सैनिकों को हटा दिया। रिपोर्ट के अनुसार, उनका निर्णय सरकार के आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित किया गया है और ब्राजील के अभियोजक जनरल ने 39 लोगों पर आरोप लगाया, जो उन हजारों लोगों में शामिल थे। बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने अक्तूबर के चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो की हार को पलटने के प्रयास में सरकारी इमारतों पर धावा बोल दिया था। पिछले हफ्ते, राष्ट्रपति लूला ने कहा कि सुरक्षा बल के सदस्यों ने नेता बोल्सोनारो के समर्थकों की भीड़ को ब्रासीलिया में सरकारी मुख्य इमारतों पर धावा बोलने दिया। हालांकि इस मामले पर कोई सरकारी बयान सामने नहीं आया है किराष्ट्रपतिनिवास की रक्षा करने वाले सैनिकों की जगह कौन लेगा। अल्वोराडा महल की रखवाली करने वाले अधिकांश सैनिक,सेना से हैं, लेकिन कुछ नौसेना, वायु सेना और एक सैन्यीकृत पुलिस बल के सदस्य भी हैं। क्या है मामला ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में बीते दिनों दंगे हुए थे, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के समर्थकों ने देश की संसद में घुसकर उत्पात मचाया था।बता दें कि बीते साल अक्तूबर में ब्राजील में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए थे। इन चुनाव में दक्षिणपंथी नेता और पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को अपने विरोधी लूला डी सिल्वा के सामने कड़े मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद नवंबर में बोल्सोनारो ने आरोप लगाया कि सॉफ्टवेयर की तकनीकी खराबी के चलते उनकी हार हुई क्योंकि इससे अधिकतर इलेक्ट्रिक वोट खारिज हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 06:50 IST
Brazil: राष्ट्रपति लूला ने राष्ट्रपति निवास दंगों के लिए 40 गार्डों को किया बर्खास्त, जानबूझकर हुई चूक #World #International #BrazilNews #SubahSamachar