Brazil: 'लूला दा सिल्वा को जहर देने की साजिश रची', तख्तापलट की कोशिशों के अलावा बोल्सोनारो पर लगे गंभीर आरोप

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो पर देश के अभियोजन प्रमुख पाउलो गोनेट ने तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया है। यह साजिश 2022 के चुनाव में हार के बाद सत्ता में बने रहने के लिए की गई थी। आरोपों में यह भी कहा गया है कि बोल्सोनारो और उनके साथियों ने नए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को जहर देकर मारने और सुप्रीम कोर्ट के जज एलेक्ज़ांद्रे डि मोरेस की हत्या करने की योजना बनाई थी। बोल्सोनारो के खिलाफ 272 पन्नों की चार्जशीट अभियोजन पक्ष के अनुसार, इस योजना को 'ग्रीन एंड येलो डैगर' (हरा और पीला खंजर) नाम दिया गया था और इसे राष्ट्रपति भवन में तैयार किया गया था। 272 पन्नों की चार्जशीट में पाउलो गोनेट ने लिखा, 'इस योजना की जानकारी खुद बोल्सोनारो को दी गई थी और उन्होंने इसे मंजूरी दी।' पिछले साल नवंबर में, ब्राजील की संघीय पुलिस ने इस साजिश पर 884 पन्नों की एक रिपोर्ट तैयार की थी। पुलिस का कहना है कि बोल्सोनारो और उनके सहयोगियों ने चुनावी प्रक्रिया पर संदेह पैदा करने, सेना के वरिष्ठ अधिकारियों पर दबाव बनाने और राजधानी में दंगे भड़काने की कोशिश की थी। सुप्रीम कोर्ट की जांच के बाद मुकदमा चलने का आसार अब सुप्रीम कोर्ट इन आरोपों की जांच करेगा और अगर कोर्ट इन्हें स्वीकार करता है, तो बोल्सोनारो पर मुकदमा चलेगा। वहीं पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'मुझे इन आरोपों की कोई चिंता नहीं है, जरा भी नहीं।' उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने तख्तापलट से जुड़ा कोई आदेश नहीं देखा है। बोल्सोनारो के साथ-साथ 33सहयोगियों पर आरोप पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो और उनके 33 सहयोगियों पर तख्तापलट की साजिश, हिंसक अपराध संगठन में शामिल होने, लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अभियोजक गोनेट का कहना है कि इस साजिश में बोल्सोनारो के साथ उनके पूर्व उपराष्ट्रपति जनरल ब्रागा नेटो भी शामिल थे। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा कि बोल्सोनारो और उनके साथियों पर मुकदमा चलेगा या नहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 08:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Brazil: 'लूला दा सिल्वा को जहर देने की साजिश रची', तख्तापलट की कोशिशों के अलावा बोल्सोनारो पर लगे गंभीर आरोप #World #International #Brazil #RioDeJaneiro #FormerPresidentBolsonaro #CoupPlan #PauloGonet #2022ElectionDefeat #PresidentSilva #SupremeCourtJustice #AlexandreDeMoraes #FederalPolice #SubahSamachar