Brazil Violence: ब्राजील हिंसा पर क्यों चिंतित हुए PM मोदी, जानें लोगों ने सुप्रीम कोर्ट पर क्यों बोला धावा?
लगभग दो साल पहले जो घटना अमेरिकी कैपिटल हिल में हुई थी, उसी तरह की घटना अब ब्राजीलियन सुप्रीम कोर्ट और संसद में देखी गई है। पूर्व राष्ट्रपति जेयरबोलसोनारोके समर्थकों ने अपने विरोधी राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के शपथ के हफ्ते भर बाद, रविवार को राजधानी में कांग्रेस (संसद), सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया। इस घटना को लेकर जहां ब्राजील में बोलसोनारो पर लोकतंत्र को ध्वस्त करने के आरोप लग रहे हैं, वहीं पूर्व राष्ट्रपति ने इस पूरे उपद्रव से खुद को अलग करते हुए समर्थकों की इस हरकत की निंदा की है। ब्राजील हिंसा को लेकर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वैश्विक नेताओं ने बयान जारी किया है और घटनाक्रम को लेकर चिंता जताई है। आखिर ब्राजील हिंसा क्या है और आरोप किस पर है ब्राजील में हिंसा के पीछे का कारण क्या है हिंसा की शुरुआत कब हुई ब्राजीलियन सरकार ताजा हिंसा से निपटने के लिए क्या कर रही है हिंसा को लेकर वैश्विक नेताओं ने क्या कहा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 19:59 IST
Brazil Violence: ब्राजील हिंसा पर क्यों चिंतित हुए PM मोदी, जानें लोगों ने सुप्रीम कोर्ट पर क्यों बोला धावा? #IndiaNews #International #BrazilViolence #BrazilRiots #BrazilElection2022 #BrazilElectionResults #LulaDaSilva #LulaBrazil #JairBolsonaro #CongressViolence #JairBolsonaroSupporters #SubahSamachar