BREASTCON: विश्व महिला दिवस पर स्तन कैंसर के प्रति किया जागरूक, थिरेपी में हो रहे तकनीकी विकास पर जानकारी साझा
विश्व महिला दिवस के अवसर पर, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित स्तन कैंसर के निदान, उपचार और प्रबंधन में नवीनतम तकनीक पर केंद्रित ब्रेस्टकॉनमें देशभर के प्रख्यात ऑन्कोलॉजिस्ट, सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट और चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, ने किया। सम्मेलन में स्तन कैंसर उपचार के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित सत्रों का अयोजन किया गया। पहले सत्र में स्तन कैंसर की डायग्नोसिस और अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमें डॉ. निष्ठा सिंह, डॉ. कचनार वर्मा और डॉ. श्रेया शुक्ला ने जानकारी दी।अगले सत्र में स्तन कैंसर सर्जरी में आधुनिकतम तकनीक पर व्याख्यान दिए गए।डॉ. प्रोबल नियोगी और डॉ.मयंक त्रिपाठी ने स्तन संरक्षण सर्जरी (BCS) और स्तन निकालने के बीच तुलना पर चर्चा की। #MeUP@MLNMC: Invite on Breastcon 2025, organised by Deptt of Radiation Oncology - 8th March 2025 at Prof Pritam Das Auditorium pic.twitter.com/NZ37udjAoQ — Moti Lal Nehru Medical College, Prayagraj (@mlnmcprayagraj) February 28, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 16:28 IST
BREASTCON: विश्व महिला दिवस पर स्तन कैंसर के प्रति किया जागरूक, थिरेपी में हो रहे तकनीकी विकास पर जानकारी साझा #CityStates #Prayagraj #BreastConservationTherapy #Breastcon2025 #WorldWomenDay2025 #SubahSamachar