Health News: 6 माह तक के शिशु को कराएं स्तनपान, कैंसर का खतरा भी कम...चिकित्सकों ने दी ये सलाह

आगरा में भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (आईएपी) ने दिल्ली गेट स्थित अस्पताल में नवजात शिशु सप्ताह मनाया। इसमें चिकित्सकों ने महिलाओं को स्तनपान, टीकाकरण और पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया। अध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल ने बताया कि स्तनपान करने से स्तन कैंसर का खतरा कम हो जाता है। शिशु को भी जरूरी पौष्टिक आहार मिलता है। उसका शारीरिक और मानसिक विकास भी तेजी से विकसित होता है। सचिव डॉ राहुल पैंगोरिया ने बच्चों के नियमित टीकाकरण पर जोर दिया। कहा कि टीकाकरण से बीमारियों से बचाव होता है। डॉ. संजय सक्सेना और डॉ. स्वाति द्विवेदी ने कहा कि 6 माह तक के शिशु को सिर्फ स्तनपान कराया जाना चाहिए। इसके बाद चिकित्सक के परामर्श से पौष्टिक आहार देना चाहिए। डॉ. पल्लवी और डॉ. शैलेंद्र ने कहा कि बच्चों को कुछ भी खिलाने- पिलाने से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ करना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर बच्चों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 05:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health News: 6 माह तक के शिशु को कराएं स्तनपान, कैंसर का खतरा भी कम...चिकित्सकों ने दी ये सलाह #CityStates #Agra #UttarPradesh #Breastfeeding #Vaccination #Nutrition #NewbornCare #InfectionPrevention #स्तनपान #टीकाकरण #पौष्टिकआहार #नवजातशिशुसप्ताह #संक्रमणबचाव #SubahSamachar