UP: दवा व्यापारी पर अकूत पैसा, हवाले से मंगाए एक करोड़ रुपये...इतनी बड़ी रिश्वत पर भी न डोला टीम का ईमान

आगरा के कोतवाली के फव्वारा बाजार में नकली दवाओं का अवैध धंधा कई साल से चल रहा है। असली की आड़ में दवा विक्रेता नकली दवाओं का धंधा कर रहे हैं। पूरे कारोबार के पीछे हवाला नेटवर्क सामने आया है। रकम हवाला से ही कारोबारी और दवाओं के सप्लायरों तक पहुंचती है। इससे बिलिंग की भी जरूरत नहीं पड़ती है और रकम भी आसानी से मिल जाती है। हे मां मेडिकल के संचालक दवा कारोबारी हिमांशु अग्रवाल ने भी एसटीएफ और औषधि विभाग की टीम को रिश्वत में देने के लिए हवाला से ही एक करोड़ रुपये मंगवाए थे। कर्मयोगी एन्क्लेव, कमला नगर निवासी हिमांशु अग्रवाल की मोती कटरा में हे मां मेडिकल के नाम से फर्म है। उसने एसटीएफ और औषधि विभाग की कार्रवाई को रोकने के लिए रिश्वत देने की पेशकशी की थी। यह भी कहा था कि उसे छोड़ दिया जाए, वह कई और लोगों के नाम बताएगा, जो इस अवैध कारोबार में जुड़े हुए हैं। टीम ने जाल बिछाया था। उसने कुछ ही घंटों में एक करोड़ रुपये दो बैग में मंगवाए थे। कार में आए व्यक्ति ने उसे रुपये दिए थे। इसके बाद आरोपी हिमांशु को रुपयों के साथ पकड़ गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 06:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दवा व्यापारी पर अकूत पैसा, हवाले से मंगाए एक करोड़ रुपये...इतनी बड़ी रिश्वत पर भी न डोला टीम का ईमान #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraFakeDrugRaid #AgraFakeDrug #AgraOneCroreBribeCase #UpStf #UpDrugDepartment #AgraFakeMedicineRaids #आगरामेंनकलीदवा #SubahSamachar