FCI: रिश्वत मामला में बढ़ा कदम, एफसीआई ने दो अफसरों को किया निलंबित, 30 का तबादला

रिश्वतखोरी मामले में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने दो अफसरों को निलंबित कर दिया है और 30 का तबादला किया है। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि निलंबन और तबादलों का आदेश इसलिए दिया गया है, ताकि जांच को किसी भी तरह से प्रभावित न होने दिया जाए। सचिव ने कहा कि एफसीआई फील्ड स्तर के अधिकारियों की विवेकाधीन शक्तियों को कम करने के लिए कदम उठा रही है। एफसीआई में जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। इन गतिविधियों में शामिल होने के कारण दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम श्रेणी के चार अधिकारी, द्वितीय श्रेणी के आठ अधिकारी और तृतीय श्रेणी के 18 अधिकारियों को उनके स्थान से स्थानांतरित किया गया है ताकि वे जांच को प्रभावित न कर सकें। ए

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 05:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




FCI: रिश्वत मामला में बढ़ा कदम, एफसीआई ने दो अफसरों को किया निलंबित, 30 का तबादला #IndiaNews #National #BriberyCase #FciSuspends #NewDelhi #FoodCorporationOfIndia #Fci #FoodSecretarySanjeevChopra #SubahSamachar