Moradabad News: ईंट भट्ठा मजदूर की मौत, हत्या के आरोप के बीच हंगामा

पाकबड़ा (मुरादाबाद)। रतनपुर कलां स्थित ईंट भट्ठे पर एक मजदूर की मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर परिजन और गांव के लोग शव लेकर मंगूपुरा के सामने हाईवे पर पहुंच गए। उन्होंने जाम लगाकर भट्ठा मालिक और ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पाकबड़ा और मझोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। मंगलवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है। मझोला थाना क्षेत्र के मंगूपुरा गांव निवासी टिंकू सिंह(30) पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रतनपुर कला गांव स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। वह भट्ठे पर ही बनी झोपड़ी में रहता था। सोमवार की दोपहर टिंकू की हालत अचानक खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। पत्नी और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। परिवार के लोगों का कहना है कि ठेकेदार टिंकू का शव उसके घर पर रखकर चला गया। इसके बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे टिंकू का शव लेकर गांव पहुंच गए। गांव के लोगों ने चंदा इकट्ठा किया और अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे। इसी बीच गांव के लोग भड़क गए और उन्होंने शव को मंगूपुरा गांव के सामने हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर मझोला और पाकबड़ा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टिंकू पत्नी गुड्डी ने बताया कि उसके पति की हत्या की गई है। इस हत्या में भट्ठा स्वामी, ठेकेदार और इनके अन्य साथी शामिल हैं। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। 30 मिनट बाद लोग मान गए और शव लेकर चले गए। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: ईंट भट्ठा मजदूर की मौत, हत्या के आरोप के बीच हंगामा #BrickKilnWorkerDies #UproarAmidMurderAllegations #SubahSamachar