Noida News: शराब पीने के बाद विवाद में चले ईंट-पत्थर

शराब पीने के बाद विवाद में चले ईंट-पत्थर ग्रेटर नोएडा। खानपुर गांव में रविवार शाम शराब पीने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। ईंट-पत्थर से हमला किया गया। कासना कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के नामजद लोगों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। उपनिरीक्षक ललिता चौहान ने केस दर्ज कराया है कि रविवार शाम सात बजे डायल-112 पर गांव खानपुर में झगड़े की सूचना मिली थी। जहां पहले से डायल-112 के पुलिसकर्मी मौजूद थे। वाल्मीकि मोहल्ले में दो पक्षों के बीच मारपीट और हमला होने के साथ दोनों पक्ष एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंककर हमला कर रहे थे। पहले पक्ष से पुलिस ने तीन सगे भाई प्रदीप (27), अजय (29), पतरुस (18) व चंद्र (40) को मौके पर पकड़ा। वहीं दूसरे पक्ष से सत्यपाल (45), अंकित (28) और मोहन (31) को पकड़ा। दोनों पक्षों के साथ कुछ अज्ञात लोग भी झगड़े में शामिल थे, जो पुलिस को देखकर भाग गए। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला का कहना है कि शराब पीने के बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: शराब पीने के बाद विवाद में चले ईंट-पत्थर #BricksAndStonesWereThrownInABrawlAfterDrinkingAlcohol #SubahSamachar