UP: शादी के 48 घंटे के अंदर दुल्हन ने किया ऐसा कांड, दूल्हे से लेकर घरवालों तक...सभी को लगा तगड़ा झटका

आगरा के अछनेरा क्षेत्र के गांव मंगूरा में शादी के दो दिन बाद दुल्हनलापता हो गई। घर से गहने भी ले जाने का आरोप है। पीड़ित परिवार ने इसे संगठित गिरोह की करतूत बताते हुए थाने में तहरीर दी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगूरा निवासी मूकबधिर बलराम की शादी 4 सितंबर 2025 को किरावली के भूरी सिंह ने कराई थी। रुद्रपुर (उत्तराखंड) की रहने वाली युवती से शादी मथुरा दीवानी कोर्ट में हुई थी। शादी कराने के एवज में बलराम के परिजनों से एक लाख रुपये लिए गए थे। आरोप है कि शादी के दो दिन बाद 6 सितंबर को दुल्हन को अलीगढ़ ले जाया जा रहा था। परिजनों ने उसके साथ सोना-चांदी और 50 हजार नकद भी दिए थे। रास्ते में मथुरा पहुंचते ही दुल्हन बहाने से उतरी और गहने, नकदी समेत लापता हो गई। पीड़ित पक्ष ने दुल्हन और उसके साथियों के खिलाफ नामजद तहरीर थाना अछनेरा में दी है। थाना प्रभारी अछनेरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 08:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: शादी के 48 घंटे के अंदर दुल्हन ने किया ऐसा कांड, दूल्हे से लेकर घरवालों तक...सभी को लगा तगड़ा झटका #CityStates #Agra #UttarPradesh #दुल्हनगायब #गहने-नकदीचोरी #संगठितगिरोह #BrideMissing #JewelryTheft #CashTheft #OrganizedGang #Achenhera #SubahSamachar