शादी से पहले दोस्तों ने किया सत्यानाश: नशे में दूल्हे और यारों ने की ऐसी हरकत, दुल्हन ने फेरों से किया इनकार
यूपी के बदायूं में जयमाला कार्यक्रम के बाद फोटो सेशन के दौरान दूल्हे ने नशे में ऐसी हरकत कर दी जिससे दुल्हन काफी नाराज हो गई और उसने शादी करने से इनकार कर दिया। लोगों के काफी समझाने के बाद भी दुल्हन राजी नहीं हुई। लिहाजा बिना दुल्हन के ही बरात वापस लौट गई। यह मामला नगर में आज काफी चर्चा का विषय बना रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 21:09 IST
शादी से पहले दोस्तों ने किया सत्यानाश: नशे में दूल्हे और यारों ने की ऐसी हरकत, दुल्हन ने फेरों से किया इनकार #CityStates #Budaun #UpPolice #CrimeInUp #SubahSamachar