वर्ल्ड कराटे में मेरठ के दक्ष सिंह का शानदार प्रदर्शन

मेरठ। मेरठ कराटे ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेने वाले दक्ष सिंह ने जापान में सात से 22 अगस्त तक आयोजित की गई वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को उनके लौटने पर एकेडमी में सम्मान किया गया। कोच अनुज कुमार ने बताया कि दक्ष इससे पहले भी कई प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन कर चुका है। नेशनल कराटे चैंपियनशिप में वह पहले स्थान पर रहे थे। इस मौके पर सियान सिराज अहमद सैफी, मोहम्मद जाहिद आदि ने दक्ष को बधाई दी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 17:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वर्ल्ड कराटे में मेरठ के दक्ष सिंह का शानदार प्रदर्शन #BrilliantPerformanceOfDakshSinghOfMeerutInWorldKarate #SubahSamachar