Britain: शुक्रवार को पूरे दिन बंद रहेगा लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा, आग के चलते बंद हुई बिजली की सप्लाई

ब्रिटेन का हीथ्रो हवाई अड्डा शुक्रवार को बंद रहेगा। दरअसल एक पावर स्टेशन में भीषण आग लगने के चलते हीथ्रो हवाई अड्डे और इसके आसपास के हजारों घरों में शुक्रवार को बिजली गुल रहेगी। पश्चिमी लंदन के एक पावर स्टेशन में लगी आग के बाद आसपास के 150 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। हवाई अड्डे ने एक बयान जारी कर कहा कि 'यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास शुक्रवार को हवाई अड्डे को बंद करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। ऐसे में यात्रियों को हवाई अड्डे आने से बचना चाहिए।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 09:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Britain: शुक्रवार को पूरे दिन बंद रहेगा लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा, आग के चलते बंद हुई बिजली की सप्लाई #World #International #Britain #HeathrowAirport #SubahSamachar