UK: रूसी यूरेनियम पर निर्भरता कम करने के लिए ब्रिटेन ने जारी किया फंड, परमाणु ईंधन का करेगा उत्पादन

रूसी यूरेनियम पर निर्भरता कम करने और बिजली संयंत्रों के लिए परमाणु ईंधन के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन ने 75 मिलियन पाउंड (90.5 मिलियन डॉलर) का फंड जारी किया है। ब्रिटेन ने कहा कि जुलाई में घोषित यह फंड यूरेनियम रूपांतरण व धातु से परमाणु ईंधन बनाने की प्रक्रिया में शामिल व्यवसायों को अनुदान प्रदान करेगा। यह फंड सोमवार से 20 फरवरी तक आवेदनों तक खुला रहेगा। बता दें, वर्तमान में रूस वैश्विक यूरेनियम रूपांतरण क्षमता का लगभग 20% का हिस्सेदार है। यूक्रेन हमले की वजह से बढ़ीं गैस की कीमतें ब्रिटेन के ऊर्जा व जलवायु मंत्री ग्राहम स्टुअर्ट ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के अवैध आक्रमण के कारण वैश्विक गैस की कीमतों ने घरेलू अक्षय ऊर्जा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला है। उन्होंने कहा, हालांकि ब्रिटेन ने अधिक संयंत्रों के निर्माण व घरेलू ईंधन क्षमता विकसित करने के साथ ही परमाणु ऊर्जा भी पैदा की है। उन्होंने बताया, सरकार ने कहा कि फंड से 13 मिलियन पाउंड पहले ही उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड में स्प्रिंगफील्ड्स परमाणु ईंधन निर्माण स्थल को दिए जा चुके हैं। दरअसल, यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद से ऊर्जा आपूर्ति एक प्रमुख समस्या बन गई है। गैस और तेल की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। ऐसे में परमाणु बिजली उत्पादन क्षमता में नियोजित तीरके से प्राकृतिक गैस पर ब्रिटेन की निर्भरता कम होगी, जिसने 2021 में लगभग 45% उत्पादन को बढ़ावा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 07:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UK: रूसी यूरेनियम पर निर्भरता कम करने के लिए ब्रिटेन ने जारी किया फंड, परमाणु ईंधन का करेगा उत्पादन #World #International #NuclearFuel #NuclearFuelFund #RussianUranium #Britain #SubahSamachar